क्रिकेट वर्ल्ड में यूज़वेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री और श्रेयस अय्यर के अफेयर की खबरे चर्चा में रहती है
Source: Getty
अय्यर और धनश्री को कई बार एक साथ चहल की गौरमौजूदगी में देखा गया है
Source: Getty
वहीं, अब क्रिकेट
'फैंस ग्रीन लाइन टेस्ट'
की मदद से अय्यर और धनश्री के अफेयर को सच बता रहे हैं
Source: Getty
ग्रीन लाइन टेस्ट एक रिलेशनशीप टेस्ट है जो बताता है की कोई लड़का या लड़की अपने पार्टनर या किसी दूसरे शक्स की ओर कितना अट्रैक्ट और इंटरेस्टेड है
Source: Getty
इस टेस्ट में दोनों की के बीच एक सीधी लाइन होती है, लाइन की ओर झुकने वाला इंटरेस्टेड और दूर हटने का मतलब नापसंद होता है
Source: Getty
इस टेस्ट का इस्तेमाल रिलेशन में किस के पास पॉवर या कौन रिलेशन में डोमिनेटिंग पार्टनर को जानने के लिए होता है
Source: Getty
अब अय्यर और धनश्री की कई ऐसी फोटो है, जिसमें धनश्री अय्यर की ओर झुकी है जबकि अय्यर सीधे खड़े है
Source: Getty
वहीं, चहल और धनश्री की कई ऐसी फोटो है जिसमें धनश्री चहल से दूर यानि लाइन से दूर हटती है
Source: Getty
फैंस इस ग्रीन लाइन टेस्ट का सहारा लेकर अय्यर और धनश्री के अफेयर को सच मान रहे हैं
हालांकि इस बात को कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है, अय्यर और धनश्री दोनों ही अच्छे दोस्त और डांस पार्टनर हैं
Source: Getty