श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने टाइमआउट होकर इतिहास रचा है
इसके लिए सभी टाइमआउट की अपील करने वाले शकीब अल हसन को कोस रहे हैं
लेकिन, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एंजेलो मैथ्यूज को कम दिमाग वाला बताया है
कार्तिक बोले
"अगर एंजलो मैथ्यूज एक गेंद का सामना कर लेते और बाद में नया हेलमेट मांग लेते तो कुछ भी नहीं होता"
"मुझे नहीं लगता है कि, उन्होंने उस समय पर अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है"
"मैथ्यूज ने यह कभी भी सपने में नहीं सोचा होगा कि, उन्हें टाइम आउट होने का शिकार होना पड़ेगा"
"अगर वो अपने दिमाग से काम लेते तो वो इस विवाद में उलझने से बच जाते”