Source: Getty
Ind vs Ban: दूसरे ODI मैच में फैंस को टीम इंडिया की हार से ज्यादा रोहित शर्मा के चोटिल होने का दुःख सता रहा है.
Source: Getty
दरअसल बांग्लादेश के बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा एक कैच पकड़ने के चक्कर में अपने बाये हाथ को चोटिल कर बैठे.
Source: Getty
उन्हें X-रे के लिए हॉस्पिटल बेज गया, इसके बावजूद उन्होंने 9वें नंबर पर वापसी कर 28 गेंदों में 51 रन भी बनाए.
Source: Getty
रोहित के इस जज्बे के सब कायल हो गए हैं, इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक ने भी जुड़ कर रोहित की तारीफ़ों के पुल बांधे हैं.
Source: Getty
"उन्हें चोटिल होने के बावजूद भी खेलते हुए देखकर काफी गर्व हुआ, वह कप्तान हैं और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया."
दिनेश कार्तिक ने कहा
Source: Getty
"रोहित ने दिखाया कि उनके लिए देश के लिए खेलना और टीम का नेतृत्व करना क्या मायने रखता है."
Source: Getty
"उन्होंने मैदान पर दमदार अर्धशतक जड़ा, हालांकि जीत हमारे नसीब में नहीं थी,
लेकिन रोहित भाई को मेरा सलाम है”
Source: Getty
बता दें, कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI और पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे.
रोहित नहीं खेलेंगे आगे