भारत के लिए टी20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज
पंचवा शतक- केएल राहुल
स्कोर
बनाम
101*
इंग्लैंड
चौथा शतक- रोहित शर्मा
स्कोर
बनाम
118
श्रीलंका
तीसरा शतक- केएल राहुल
स्कोर
बनाम
100
वेस्टइंडीज
दूसरा शतक- रोहित शर्मा
स्कोर
बनाम
106
साउथ अफ्रीका
पहला शतक- सुरेश रैना
स्कोर
बनाम
101
साउथ अफ्रीका
भारत के लिए टी20i क्रिकेट में पहला शतक 2 मई 2010 को लगाया गया था
ये शतक पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्वकप में लगाया था
रैना ने इस मैच में 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी