मंगलवार को श्रीलंका बनाम भारत के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए
Source: Getty
इस मैच में 20 साल का श्रीलंकाई गेंदबाज चर्चा में या गया है जिसने पूरा टॉप ऑर्डर क्लीन कर दिया
Source: Getty
ये गेंदबाज है 20 साल के दुनिथ वेल्लालागे जिन्होंने पहले रोहित, गिल, विराट और फिर राहुल को भी आउट कर दिया
Source: Getty
पाक के खिलाफ पचास बनाने वाले रोहित और शुभमन को दुनिथ ने क्लीन बोल्ड किया
Source: Getty
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले राहुल और किंग कोहली भी दुनिथ से अपना विकेट नहीं बचा पाए
Source: Getty
हार्दिक पाण्ड्य को भी दुनिथ वेल्लालागे ने 5 के स्कोर में चलता किया
Source: Getty
20 साल के दुनिथ सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग पर हैं, सभी इस गेंदबाज की तारीफ कर रहे हैं
Source: Getty