रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है.
इस जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा है, सूर्या ने 25 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफ़ानी पारी खेली.
इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए बयान दिया, साथ ही सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी योजना बताई.
“आज हमारे टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, हमें पता था कि हम सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन मैदान पर आकर बढ़िया प्रदर्शन करना काफ़ी ज़रूरी है."
रोहित ने कहा,
"सूर्या जिस तरीक़े से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, वह तारीफ़ योग्य है, बल्लेबाज़ी करते हुए उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है.
टीम के लिए यह काफ़ी लाभदायक भी है."
“सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हमारे लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा.इंग्लैंड हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी."
"इंग्लैंड अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, यह एक शानदार मुकाबला होगा."
"हमें बस यह समझने की जरूरत है कि प्रत्येक खिलाड़ी को क्या करना है. यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है. हमें अच्छा खेलने की जरूरत हैं."
बात दें कि भारत 10 नवंबर को एडिलते क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली