क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बड़े से बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं
Source: Getty
उन्हीं में से एक रिकॉर्ड सचिन ने IPL में बनाया है, वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और कप्तान हैं
Source: Getty
दरअसल, आज के ही दिन, यानि 25 अप्रैल 2010 को सचिन तेंदुलकर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था
Source: Getty
IPL 2010 में सचिन पहले ऐसे भारतीय साथ ही एक कप्तान थे जिसने IPL में ऑरेंज कैप का खिताब जीता हो
Source: Getty
बात करें उनके IPL 2010 के प्रदर्शन की तो सचिन ने उस सीजन 15 मैचों में 47.53 की औसात व 132.61 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए थे
Source: Getty
उस सीजन सचिन का उच्चतम सकोर 89 नाबाद था
Source: Getty
IPL 2010 में सचिन ने 5 अर्धशतक भी लगाए थे
Source: Getty
IPL 2010 में सचिन ने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, उस सीजन वह IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय साथ ही एक कप्तान भी रहे
Source: Getty