इन दिनों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज जारी है
15 सितंबर को चौथे वनडे में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने दुनिया में सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है
मिलर और हेनरिक ने मैच में सिर्फ 85 गेंदों में 200 रनों की दोहरा शतकिय साझेदारी निभाई
85 गेंदों में 200
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतकीय साझेदारी निभाने के रिकॉर्ड अबतक बटलर और इयोन मोर्गन के नाम था जो 120 गेंदों में था
पहले इनके नाम था रिकॉर्ड
मिलर और हेनरिक ने सिर्फ 94 गेंदों में 222 रनों की दोहरा शतकिया साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया
सिर्फ 94 गेंदों में 200+ रन
भारत के लिए वनडे में दोहरा शतकीय साझेदारी ईशान-विराट ने 2022 में 141 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ निभाई थी
भारत के लिए ईशान-विराट