टी20i करियर का पहला शतक लगाने में सबसे कम पारी लेने वाले बल्लेबाज

Source: Getty

पारी

सूर्यकुमार यादव

#5

17

पारी

सुरेश रैना

#4

12

पारी

शुभमन गिल*

#3

6

पारी

केएल राहुल

#2

4

पारी

दीपक हुड्डा

#1

3

1 फरवरी को शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी20i करियर का पहला शतक लगाया. तीसरे टी20 और छट्टी पारी में गिल ने 126 रनों की पारी खेली

Source: Getty

इसी के साथ टी20I में गिल सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज और टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

Source: Getty