अपने चौथे वर्ल्ड कप में विराट मशीन विराट कोहिल अपनी शानदार फ़ॉर्म में हैं
Credit: getty
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, ये किंग की एशिया में 159वीं वनडे पारी थी
इसी के साथ किंग कोहली ने एशिया में वनडे में 8000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ डाला है
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने एशिया में वनडे क्रिकेट में 8000 रन 188 पारियों में पूरे किए थे
जबकि विराट कोहली ने 8000 वनडे रनों का आंकड़ा सिर्फ 159 पारियों में ही पूरा कर लिया
सचिन के बाद तीसरे नंबर पर 213 पारियों के साथ कुमार संगकारा और 254 पारियों के साथ चौथे सनथ जयसूर्या हैं