भारत और पाक्सितान के बीच खेला जा रहा एशिया कप का तीसरा मैच बारिश की भेट चड़ गया

इस मैच के रद्द होने के बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को फटकार लगाई है

दरअसल, मैच से पहले और बाद में भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हसी मजाक और दोस्ताना काफी बड़ा हुआ था 

"जब आप अपनी नेशनल टीम के लिए मैदान पर खेलते हैं, तो आपको दोस्ती को बॉउंड्री लाइन के बाहर छोड़ देना चाहिए"

गंभीर बोले

"गेम फेस होना जरूरी है. दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों प्रकार के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए"

"उन छह या सात घंटों के क्रिकेट के बाद आप जितना चाहें उतना मिलनसार हो सकते हैं"

"वे घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप केवल अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं"

"आप एक अरब से अधिक के नेशन को रिप्रेजेंट कर रहे हैं"