टी20 विश्वकप 2022 में 6 नवंबर को सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट खेल कर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. 

Source: Getty

इस मुकाबले में सूर्या ने मात्र 25 गेंदों में 6 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के जड़ कर 61 रनों की शानदार पारी खेली. 

Source: Getty

उनकी इस पारी को लेकर गौतम गंभीर ने सूर्या की तुलना रोहित और विराट से करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. 

Source: Getty

”विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी, बेहद ट्रेडिशनल हैं. सूर्यकुमार यादव अलग हैं."

Source: Getty

गौतम गंभीर ने कहा,

"देखें और आनंद लें. क्योंकि आपको इस तरह के खिलाड़ी नहीं मिलते हैं. भारत में इस तरह के खिलाड़ी कभी नहीं रहे हैं”

Source: Getty

”आपको पारंपरिक खिलाड़ी मिलेंगे जो आपको बहुत अधिक निरंतरता देंगे,  लेकिन सूर्यकुमार यादव के स्ट्राइक रेट की कल्पना करें, 180 मुझे लगता है? 200 रन से ऊपर, तीन अर्द्धशतक …

Source: Getty

"सूर्या मेरे लिए पहले से ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट है, भले ही भारत विश्वकप जीते या ना जीते. जिस तरह का उन्होंने प्रभाव डाला है. वह अभी से ही सर्वश्रेष्ठ हैं”

Source: Getty

”उन्हें पहले छह ओवर खेलने का सुख नहीं मिलता. लेकिन वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं."

Source: Getty

उन्होंने आगे कहा,

और 175/180 के स्ट्राइक रेट से नंबर 4 पर मौजूद किसी भी बल्लेबाज का इस विश्व कप में इस तरह का प्रभाव नहीं है.”

Source: Getty

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty