टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है, सुपर-12 का मुकाबला 22 अक्टूबर से खेला जाएगा, जहां भारत-पाक 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे. 

Source: Getty

इसी बीच गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप में विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है.  

Source: Getty

दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में गंभीर से पूछा गया कि कोहली को टूर्नामेंट में किस मानसिकता से खेलना चाहिए.

Source: Getty

“विराट को टी20 विश्व कप में रन बनाने की मानसिकता के साथ प्रवेश करना चाहिए. 

इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा,

Source: Getty

इसके अलावा किसी अन्य मानसिकता की जरूरत नहीं है, एक बल्लेबाज का काम है रन बनाना, गेंदबाज का काम है विकेट लेना. 

Source: Getty

टीम को जीताने के लिए रन बनाओ, रिकॉर्ड के लिए नहीं. या 50 या 100 बनाए, आप 40 या 30 बनाएं, लेकिन उस प्रभाव से बनाएं कि आपकी टीम 170/180 तक पहुंच पाए. 

Source: Getty

अगर आप चेज कर रहे हैं तो उस तरीके से रन बनाएं, ताकि जो लोअर मिडिल ऑर्डर है उनसे आप प्रेसर हटाएं.”  

Source: Getty

“मेरा मानना ​​है कि जब आप इतने बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो निजी रिकॉर्ड्स को घर रखकर जाना चाहिए, अगर टीम जीतती है तो वो आपकी विरासत है. 

Source: Getty

आप 500 रन बनाएं और क्वालीफाई ना करें तो सिर्फ आपके रिकॉर्ड में आता है, बाकी आलोचना जब पूरी टीम को मिलती है तो आपको भी मिलती है.” 

Source: Getty

"उसे जिस तरह से सपोर्ट मिला…" पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह को मजा लेने की दी सलाह

Source: Getty