12 सितंबर को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 53 रनों की पारी खेल वनडे करियर के 10000 रन पूरे कीये
Source: Getty
वो ऐसा करने वाले भारत के 6th और वर्ल्ड क्रिकेट के 15वें बल्लेबाज बने है
Source: Getty
रोहित का क्रिकेट करियर काफी संघर्ष भरा रहा था, जिसमें उनकी मदद धोनी ने की थी
Source: Getty
धोनी ने ही रोहित को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने की सलह दी और सपोर्ट किया
Source: Getty
भारत बनाम श्रीलंका मैच में कमेंटेटर गौतम गंभीर ने इस बाद को खुद कबूला
Source: Getty
स्टार स्पोर्ट्स मैच में गौतम बोले
“रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं, शुरुआती संघर्ष के दौर में एमएस ने उनका लगातार समर्थन किया''
Source: Getty
रोहित ने 241वी वनडे पारियों में दुनिया के सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं
Source: Getty