वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में रोहित, ईशान और अय्यर के सस्ते में आउट होने के बाद कोहली ने 85 रनों की पारी खेली

Credit: getty

विराट की इस मैच जीतऊ पारी की सभी ने तारीफ की है जिसमें गौतम गंभीर भी है

Credit: getty

गंभीर का मानना है कि "ज्यादा दबाव में कम जोखिम वाले शॉट ही कारगर होते है"

Credit: getty

"विकेट के बीच दौड़ना और स्ट्राइक रोटेट करना फायदेमंद होता है, यही कारण है कि कोहली इतने कंसिस्टेंस है" 

Credit: getty

"ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए युवा खिलाड़ियों को विराट की फिटनेस का महत्व समझना चाहिए"

Credit: getty

"जब कोहली 70 पर थे तब उनके सिर्फ 5 चौके थे, ये स्पिन के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता को दर्शाता है"

Credit: getty

"युवाओ को विराट से सीखना चाहिए कि बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करना कितना अहम है"

Credit: getty