22 दिसंबर 2018 को संजु सैमसन ने अपनी कॉलेज की दोस्त चारुलता के साथ 7 फेरे लिए थे

आज केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की शादी की चौथी सालगिरा है

सैमसन ने इस खुशी के मौके पर अपनी पत्नी को खास स्टाइल में बधाई दी है

सैमसन ने इंस्टाग्राम में कैप्शन लिखा - आपके साथ सूर्यास्त और इस जीवन का आनंद लेने के 5 साल

चारुलता और सैमसन दोनों ही एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे

दोनों ने केरला के तिरुवनंतपुरम में शादी राचाई थी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 दिसंबर को संजू ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा है