टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी
कपल की शादी की आज 22 दिसंबर को तीसरी सालगिरा है
अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर चहल ने अपने इंस्टा अकाउंड में प्यारे से मैसेज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है
"हमारी मुलाकात के पहले दिन से लेकर आज तक, इस सफर का हर पल मेरे दिल के करीब रहा है"
चहल ने कैप्शन लिखा -
"आप मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनाते हैं"
"आपके आने से मैं पूरा हुआ हूँ!! तुम्हें, मेरे जीवन के प्यार, शादी की सालगिरह मुबारक हो"
धनश्री और चहल को टीम इंडिया के कप्तान और उनकी पत्नी ने भी बधाई दीं है