मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया में MI टीम का एक वीडियो शेयर किया है
इस विडिओ में नीता अंबानी और मेंटर सचिन तेंदुलकर भी हैं, टीम के नए कप्तान हार्दिक और पूर्व कप्तान रोहित भी हैं
लेकिन इस विडिओ के अंत में एक ऐसी झलक दिखी जिससे सोशल मीडिया में विवाद हो गया है
रोहित को हटा हार्दिक को MI के कप्तान बनाए जाने से फैंस पहले से ही नाराज थे
अब उन्होंने मुंबई इंडियंस की इस वीडियो में रोहित और हार्दिक को सोफ़े में दूर दूर बैठे देखा है
फैंस का मानना है कि दोनों के बीच में अभी भी कप्तानी को लेकर मनमुटाव है
लेकिन हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो साथ में 10 साल से हैं, पूरा करियर रोहित की कप्तानी में खेला है
हार्दिक ने कहा कि हमारे रिश्ते में कोई दरार नहीं, पूरे सीजन हमेशा मेरे कंधे पर उनका हाथ रखेंगे।