हार्दिक की कप्तानी में MI और GT टीम के पहले 3 मैचों में प्रदर्शन
By - SPORTZWIKI
APR 2, 2024
IMG- IPLT20, BCCI
IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की शुरुआत बेहद खराब हुई है
लेकिन वह जब गुजरात टाइटन्स के कप्तान बने तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी रही
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले 3 मैचों में जीत हासिल की थी
लेकिन इस सीजन हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस पहले मैच में गुजरात के खिलाफ, दुसरे मैच में SRH के खिलाफ हारी थी
अब IPL 2024 के 14वें मैच में हार्दिक की कप्तानी में MI लगातार अपना तीसरा मैच भी हार गई है
अपने तीसरे मैच में MI ने राजस्थान रॉयल्स को 126 का लक्ष्य दिया और राजस्थान ने सिर्फ 4 विकेट के नुकसान में मैच जीत लिया