हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2015 में MI के लिए डेब्यू किया था, उस वक्त हार्दिक को 10 लाख मिले थे
2016 आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने MI 10 लाख लिए और अगले साल 2017 में भी 10 लाख कमाए
इसके बाद अगले 4 आईपीएल तक यानि 2018 से 2021 एक हार्दिक को MI से 11 करोड़ की सैलरी मिलती रही
2022 आईपीएल में हार्दिक MI छोड़ गुजरात टाइटंस से जुड़े, जहाँ हार्दिक को 15 करोड़ की सैलरी मिलने लगी, 2023 में भी
अब हार्दिक पांड्या IPL में गुजरात टाइटंस छोड़ दोबारा मुंबई के साथ जुड़ गए हैं
मुंबई ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में ट्रेड किया है