IPL से पहले हार्दिक पंड्या को रोहित की जगह MI की कप्तानी सौंपी गई थी

अब टूर्नामेंट से पहले हार्दिक का रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में खिलाने पर बयान आया है

हार्दिक बोले, 

"सबसे पहली बात, कुछ भी अलग नहीं होने वाला है क्‍योंकि अगर मुझे जरुरत पड़ी तो वो मेरी मदद करेंगे।"

"इसी समय वो भारतीय टीम के कप्‍तान हैं, जिससे मुझे मदद मिलेगी क्‍योंकि इस टीम ने उनकी कप्‍तानी में जो हासिल किया है"

"अब मुझे वो आगे लेकर जाना है। यह अजीब और कुछ अलग नहीं होगा। यह शानदार अनुभव होगा।"

"मैंने उनकी कप्‍तानी में अपना पूरा करियर खेला है। मुझे पता है कि पूरे सीजन के दौरान उनका हाथ मेरे कंधों पर होगा।"