महिला टी20 विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया

Source: Getty

इस मैच में भारत को 172 का लक्ष्य मिला, टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा

Source: Getty

इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने निराश होकर बयान दिया, और हार की वजह बताई

Source: Getty

हरमनप्रीत कौर ने कहा,

"जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता"

Source: Getty

"हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं”

Source: Getty

हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी पर कहा,

"जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता"

Source: Getty

”हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें"

Source: Getty

Source: Getty

"जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे"

"भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचे”

Source: Getty

Source: Getty

Harmanpreet Kaur ने भारत की फील्डिंग पर कहा,

”हमने वो आसान कैच दिए, जब आप जीतना चाहते हैं तो कैच पकड़ने होंगे"

Source: Getty

हमने मिसफील्ड किया, हम इनसे केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते”