कंधे की चोट के कारण नसीम शाह वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आए, उनकी जगह हसन अली ने ली
Credit: getty
Published - 6/10/2023
Published - 6/10/2023
हसन अली पाकिस्तान के लिए कई बड़े मौकों पर काफी अनलक्की साबित हुए है
Credit: getty
टी20 विश्वकप 2021 में पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ था
Credit: getty
इस मैच में हसन ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद मैथ्यू ने 17 गेंदों में 2 चौके, 4 छक्के जड़ 41 रन बनाए
Credit: getty
हसन अली के कैच छोड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बनी, जिससे हसन को काफी ट्रोल किया गया
Credit: getty
एशिया कप 2022 में सुपर 4 में पाक श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हारी, जहाँ हसन ने 3 ओवर में बिना एक भी विकेट लिए 25 रन पिटाए
Credit: getty
इसी कारण पाकिस्तानी फैंस हसन को पनौती मानतें है, वो बड़े मैचों में अनलक्की साबित होते हैं
Credit: getty