वनडे में सर्वाधिक 80/90 के स्कोर में आउट होने वाले भारतीय
Published - 10/10/2023
Published - 10/10/2023
Credit: getty
भारत के लिए वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच शानदार रहा, जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकटों से जीत मिली
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में विराट कोहली ने 116 गेंदों में 80 रनों से अधिक की पारी खेली
विराट अपना शतक पूरा करने ही वाले थे कि 85 रनों में अपना विकेट गवा बैठे
ये 16वीं बार है जब विराट कोहली 80 या 90 के स्कोर पर आकार आउट हो गए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 8वीं बार था जब विराट कोहली 80 या 90 के स्कोर पर बिना शतक पूरा किए बिना पवेलीयन लौटे
वनडे में विराट कोहली से पहले 22 बार सौरव और 29 बार सचिन 80/90 के स्कोर पर आउट हुए हैं