KKR के वेंकटेश अय्यर ने 21 नवंबर को श्रुति रागुनाथन के साथ सगाई कर ली है
अपनी जिंदगी के नए पढ़ाव पर जा रहे वेंकटेश अय्यर की फ्यूचर वाइफ बेहद ही खूबसूरत हैं
श्रुति रागुनाथन की इंटरनेट में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, उनका इंस्टा अकाउंट भी प्राइवेट है
रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति रागुनाथन ने पीएसजी कॉलेज ऑफ ऑर्ट एंड साइंस से बीकॉम किया है
इसके अलावा
अय्यर की होने वाली पत्नी
श्रुति NIFT इंडिया से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री ले चुकी हैं
खबरों के मुताबिक श्रुति रागुनाथन बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज एक प्लानर हैं