CSK फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान धोनी की जगह 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को दे दी है

वहीं, कप्तान बनने पर गायकवाड़ से धोनी की जगह कप्तानी के नए रोल के बारे में पूछा गया

ऋतुराज ने कहा

''अच्छा लगता है। जाहिर है पर यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर ये बड़ी जिम्मेदारी है"

"लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है"

"और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। मेरे लिए अच्छी बात है कि मुझे रास्ता दिखाने के लिए माही (धोनी) भाई मेरी टीम में हैं।"

"जड्डू ( जडेजा) भाई भी हैं, अज्जू (रहाणे) भाई भी हैं, जोकि एक बड़े कप्तान रहे हैं। ज्यादा चिंता की बात नहीं है, इसे एन्जॉय करनी की ओर देख रहा हूं।''

धोनी ने कप्तानी से हटने की हिंट फेसबूक पोस्ट के जरिए पहले ही दे दी थी, कि वह नए रोल के साथ नजर आएंगे 

ऋतुराज ने पिछले सभी सीजन लगातार CSK के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाया हैं, 2023 में उन्होंने 590 रन बनाए थे