आइए देखें, वो पुराने रिटायर्ड खिलाड़ी, जो अगर करते हैं टीम इंडिया में वापसी तो इस बार भारत का विश्वकप जितना पक्का

50 साल के हो चुके सचिन तेंदुलकर आज भी फिट नजर आते हैं, सन्यास के बाद भी उन्होंने रोड सेफ़्टी लीग में अपना जौहर दिखाया है

सचिन ने अपने करियर में 45 वनडे वर्ल्डकप मैचों में 2278 रन बनाए हैं

अगर क्रिकेट के भगवान भारतीय टीम में वनडे वर्ल्डकप में वापसी कर पाते तो ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाता

जाहीर खान ने अपने तेज तर्रार गेंदों से 2011 के वर्ल्डकप में 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे

2021 के विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वह शाहिद अफरीदी के साथ पहले नंबर पर थे

जाहीर ने 2003 से 2011 तक कुल 33 वनडे विश्वकप मैच खेलते हुए अपनी तेज गेंदों से 44 विकेट लिए थे

एमएस धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को तीनों ICC ट्रॉफी जिताई है

धोनी ने अपने करियर में 29 वर्ल्डकप मैचों में 780 रन बनाए, उनके नाम 5 फिफ्टी भी है

अगर धोनी विश्वकप 2023 की टीम में होते तो लंबे समय से ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाता