एक टीम के 4 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में लिए हैं 15 विकेट
Credit: getty
2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम रही जिनके 4 गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में 15-15 विकेट लियें हों
Credit: getty
ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ, नाथन ब्रैकेन, शॉन टाइट और ब्रैड हॉग थे
Credit: getty
अब 2023 में ये कारनामा करने वाली टीम भारत हैं, जिसके 4 गेनबाजों ने वर्ल्ड कप में 15-15 विकेट लियें हों
Credit: getty
ये भारतीय गेंदबाज शमी, बुमरा, कुलदीप और जड़ेजा हैं
Credit: getty
मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने में 2 विकेट पिछे हैं
Credit: getty
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में मैजिक मियां 2 विकेट लेते हैं तो भारत नया रिकॉर्ड बनाएगा
Credit: getty