पाक के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने शादी कर ली है
Credit: insta/ imam ul haq
वर्ल्ड कप में पाक से ओपनिंग करने वाले इमाम उल हक ने अपनी बेस्टफ्रेंड से शादी की है
इमाम उल हक की बेगम का नाम अनमोल महमूद है
अनमोल इंटर्नशिप करने के लिए नॉर्वे थी, दोनों ही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभा रहे थे
अनमोल महमूद इमाम उल हक की दूर की रिश्तेदार भी है
अपनी शादी की फोटो इमाम उल हक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है
उनकी शादी में कव्वाली हुई जिसमें बाबर, सरफराज अहमद और मोहम्मद हफ़ीज़ शरीख हुए थे