Source: Getty

आइए देखें, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 किस खिलाड़ी ने बनाए हैं.

Source: Getty

सबसे तेज ODI अर्धशतक

एबी डिविलियर्स

Source: Getty

सबसे तेज ODI शतक

एबी डिविलियर्स

Source: Getty

सबसे तेज ODI 150

एबी डिविलियर्स

Source: Getty

सबसे तेज ODI दोहरा शतक (200)

ईशान किशन

Source: Getty

टीम इंडिया के 24 साल के ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा कर नया रिकॉर्ड बनाया है. 

Source: Getty

ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेल क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

Source: Getty

दरअसल, गेल ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में 138 गेंदों का सामना किया, जबकि ईशान ने 126 गेंदो. 

Source: Getty

सबसे तेज ODI 250

रोहित शर्मा

Source: Getty

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 13 Nov 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली थी. 

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिती इस तरह कमाती हैं ढेर सारा पैसा 

Source: Getty