साल के अंत तक आईसीसी टेस्ट/वनडे/टी20I रैंकिंग में हासिल करने वाले खिलाड़ी (2011 से 2023 तक)
2023 के अंत में, सर्वोच्च ICC रैंक वाले वनडे बल्लेबाज - गिल, टेस्ट बल्लेबाज - रोहित, T20I बल्लेबाज - सूर्या रहे
#1. विराट कोहली साल के अंत तक ICC टेस्ट, वनडे और टी20I रैंकिंग में उच्चतम स्थान 25 बार हासिल किया है
#2. केएल राहुल ने तीनों फॉर्मेट में साल के अंत तक ICC रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान 3 बार हासिल किया है
#3. 2023 में टेस्ट में भारत के लिए सर्वोच्च स्थान हासिल कर रोहित ने सभी फॉर्मेट में साल के अंत में 2 बार ऐसा किया
#4. साल के अंत में तीनों फॉर्मेट में सचिन ने 2 बार बतौर भारतीय सर्वोच्च स्थान हासिल किया है
#5. 2023 के अंत में शुभमन गिल ने बतौर भारतीय वनडे में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की
इनके अलावा ऋषभ पंत, रहाणे, पुजारा, रैना भी बतौर भारतीय साल के अंत में टेस्ट, वनडे और टी20I रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान हासिल कर चुके हैं