न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, सीरीज भारत के हाथ से गई.
Source: Getty
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में कीवी टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए.
Source: Getty
भारत की इस हार के साथ कप्तान शिकार धवन निराश नजर आए और इन खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया है.
Source: Getty
"हम बांग्लादेश जा रहे हैं, उम्मीद है कि वहां मौसम बेहतर रहेगा. हम एक युवा यूनिट हैं."
शिखर धवन ने कहा कि,
Source: Getty
"उम्मीद हैं इस दौरे पर बॉलिंग यूनिट ने अच्छी लेंथ एरिया में बॉलिंग करना सीखा होगा. हम कई जगह पर काफी फ्लॉप भी रहे. सभी सीनियर्स की टीम में वापसी होने वाली है."
Source: Getty
"ज्यादा से ज्यादा एशियाई विकेट विश्व कप की तैयारी के नाते हमारे लिए एक प्रैक्टिस का सफर जैसा है."
धवन ने आगे कहा,
Source: Getty
"हमने इस दौरे से सीखा है कि छोटी-छोटी चीजों को सही करने के लिए सबसे जरुरी है."
Source: Getty
"गेंदबाजों के लिए सही लेंथ, बल्लेबाजों के लिए इन परिस्थितियों में शरीर के करीब गेंद का सामाना करना."
Source: Getty
कहीं ना कहीं शिखर धवन ने भारत के गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया हैं.इस सीरीज में सिर्फ उमरान मलिक 3 और शार्दूल 1 विकेट ले पाए.