पिछले 5 वनडे मैच जिनमें विपक्षी टीम के टोटल से भी ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए
credit: getty
4 Nov,2023, 11:00 AM IST
4 Nov,2023, 11:00 AM IST
Saurabh Kumar || Sportzwiki
Saurabh Kumar || Sportzwiki
#5.
13 नवंबर 2014 को रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी, श्रीलंका 251 ही बना पाई
credit: getty
#4.
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की परिय खेली थी, लेकिन वेस्टइंडीज टीम 153 ही बना पाई
credit: getty
#3.
बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने 10 दिसंबर 2022 को 210 का दोहरा शतक ठोका था, जबकि बांग्लादेश 182 ही बना पाई
credit: getty
#2.
15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 166* और गिल ने 116 रन बनाए, जबकि श्रीलंका 73 में सिमट गई
credit: getty
#1.
हाल ही में वर्ल्ड कप के 33वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ गिल ने 92, विराट ने 88 तो अय्यर ने 82 रन बनाए थे
credit: getty
जबकि श्रीलंका टीम इन तीनों के स्कोर से भी कम 55 रनों मे सिमट गई
credit: getty