टी20 विश्वकप 2022 में भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
इस माहमुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद ने कहर बरपाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां दी.
अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 4 ओवरों में 38 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए.
अर्शदीप के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी काफी तारीफ की है. आइये जानते है राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
"देखो, यह हमारे खेल का एक क्षेत्र है जिसे हम बेहतर बनाने के लिए देखना चाहते हैं."
राहुल द्रविड़ ने अर्शदीप की गेंदबाजी के लिए कहा,
"जाहिर है कि बुमराह हमारे उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें उन दो ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ाया जाता था."
"वास्तव में पिछले कुछ महीनों में युवा अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से विकास किया है, उसे देखकर हमें खुशी होती है.”
“अगर आप मुझसे नवंबर में पूछते जब मैंने पहली बार पदभार संभाला था और मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी, तो निश्चित रूप से, अर्शदीप उनमें से एक थे.
"उनके पास एक अच्छा आईपीएल था. लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह टीम में प्रवेश किया है और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.”
अर्शदीप ने विश्व कप 2022 में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, वहीं 7.83 की इकॉनोमी दर से सात विकेट लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई गेंद से घातक गेंदबाजी की है.
3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग