भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वकप का 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया.जहाँ टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से करारी मात दी और पॉइंट्स में पहला स्थान हासिल किया.
भारत की इस जीत के साथ मैच में कई रेकॉर्ड्स भी बने हैं,विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड में सचिन-धोनी को पीछे छोड़ा. आइए कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर डालें.
1. विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में 1065 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने महेला जयवर्धने के 1016 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया.
2. शाकिब अल हसन अब T20I में सबसे अधिक विकेट (127) के लिए टिम साउदी के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं.
3. कोहली ने एडिलेड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 पारियों में 75.58 की औसत से 907 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
4. कोहली अब विश्व कप में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार (9) जीतने के लिए एबी डिविलियर्स, महेला जयवर्धने और सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं (वनडे और टी20).
5. सूर्यकुमार यादव ने अब T20 WC संस्करण में भारत के लिए नंबर 4 या उससे कम पर सबसे अधिक रन (164) बनाए हैं, उन्होंने 2007 के अभियान में एमएस धोनी के 154 रनों की संख्या को पीछे छोड़ दिया.
6. रोहित ने एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सबसे अधिक T20I (20) जीतने के लिए बाबर आजम की बराबरी की। बाबर ने साल 2021 में इतने मैच जीते.
7. कोहली अब विश्व कप (ODI और T20) में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर (21) के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं.
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली