न्यूजीलैंड के साथ टी20 और ODI सीरीज के बाद अब भारत का अगला मिशन बांग्लादेश दौरा है. 

Source: Getty

इस दौरे में बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट सीरीज खेलनी है.

Source: Getty

सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज पर आराम दिया था, बांग्लादेश दौरे में उनकी की वापसी होगी. 

Source: Getty

हैरानी की बात यह है कि इस दौरे में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नजर अंदाज किया है. 

Source: Getty

सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड दौरे में शतक (111 रन) जड़ा, इस प्रदर्शन के बावजूद भी बांग्लादेश दौरे में उन्हे शामिल नहीं किया गया है. 

Source: Getty

Source: Getty

बांगलादेश के खिलाफ भारत का स्क्वाड

रोहित (C) राहुल (WC) शुभमन चेतेश्वर विराट  श्रेयस  ऋषभ (WK)

केएस भरत (WK) रविचंद्रन  रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल कुलदीप शार्दुल शमी सिराज उमेश यादव

Source: Getty

बांग्लादेश दौरे में ODI सीरीज

पहला ODI मैच - 4 दिसंबर पहला ODI मैच - 7 दिसंबर पहला ODI मैच - 10 दिसंबर

Source: Getty

बांग्लादेश दौरे में टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच - 14 से 18 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट मैच -  22 से 26 दिसंबर तक