टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया का सफर शानदार चल रहा है, भरात अबतक अपने खेले गए तीन मुकाबलों में से 2 दो में जीता है.
हालांकि, तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया था, बतौर कप्तान यह हार रोहित की इस टूर्नामेंट की पहली हार रही.
अब भारत का चौथा मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है. इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
”अलग-अगल तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक जैसे लोग नहीं होते हैं."
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रोहित ने कहा,
"सबका अलग-अलग डिमांड होती है, सोचने का तरीका होता है तो आपको सब चीज एक साथ अपने अंदर लेनी है और फिर आप उस पर कैसे जवाब दोगे वो आप पर है.”
”सबसे बड़ी चीज जो मैंने कप्तानी करते वक्त सीखी है वो ये है कि सब लोगों को इंपॉर्टेंस देना जरूरी है, क्योंकि सबको फील होना चाहिए कि मैं इस टीम का पार्ट हूं और अहम खिलाड़ी हूं."
"इसलिए जब कोई कोई परेशानी के साथ आपके पास आता है, तो आपको उन्हें सुनकर उस चीज का क्या बेस्ट सेल्यूशन हो सकता है ये जानना है."
और वो टीममेंट्स को बताना है, मुझे लगता है कि कैप्टेंसी करते वक्त ये मेरे लिए बड़ी सीख रही है.”
एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली