टूर्नामेंट में शमी अबतक 2 बार पाँच विकेट हॉल और 1 बार चार विकेट हॉल ले चूकें हैं
अब निदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में शमी पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
दरअसल, शमी ने 185 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अबतक 440 विकेट लिए हैं
वहीं, शोएब ने 224 मैचों में 444 विकेट लिए हैं
शमी अंतरराष्टीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अख्तर से 4 विकेट पीछे हैं
ऐसे में शमी निदरलैंड के खिलाफ शोएब से इस रिकॉर्ड में आगे जाने की कोशिश करेंगे