India vs New Zealand वनडे सीरीज में शुभमन गिल सर्वाधिक स्कोरर रहे

Source: Getty

गील भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन (360) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

Source: Getty

शुभमन गिल ने पहले ODI में दोहरा शतक (208) दूसरे मैच में 40 नाबाद और तीसरे मैच में 112 रनों का शतक ठोका

Source: Getty

प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज बनने के बाद उन्होंने बयान देते हुए भविष्य की लिए हुंकार भरी है

Source: Getty

“अच्छा लगता है जब आपके पास मुकाबले खेलने का मौका होता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं"

Shubman Gill ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

Source: Getty

"मुझे नहीं लगता कि दोहरे शतक के बाद मैंने अपने अप्रोच में अधिक बदलाव नहीं किया है"

Source: Getty

"मैं अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं, परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं"

Source: Getty

"हमारे गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया और इस विकेट पर वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी की"

Source: Getty

"क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच किसी भी तरफ़ जा सकता है"

Source: Getty

2023 की शुरुआत से ही गिल का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है. 

Source: Getty

उनके इस प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो भविष्य में भारत के अगले कोहली बन सकते हैं

Source: Getty