विश्वकप 2022 के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरा करना है, जहां भारत को न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 सीरीज और ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

जहां तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

लेकिन भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो न्यूजीलैंड दौरे में उपकप्तानी के बेहतर  विकल्प हो सकते थे. आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालें.

शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में दिलीप और देवधर ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं.  इसके साथ वो अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में उपकप्तान की भी कर चुके हैं. 

#3  शुभमन गिल

ऐसे में पंत की जगह वो सही विकल्प थे, बता दें कि यह खिलाड़ी भारत के लिए अब तक कुल 1158 रन बना चुका है. 

सूर्या को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है. मुंबई के लिए रणजी और सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में यह खिलाड़ी कप्तानी कर चुका है.

#2   सूर्यकुमार यादव

इसके साथ ही सूर्यकुमार आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के उपकप्तान भी रह चुके हैं. विश्वकप 2022 में सूर्या का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. 

न्यूजीलैंड दौरे में ऋषभ पंत की जगह सूर्यकुमार यादव उपकप्तानी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते थे.

इस लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर का है, इस खिलाड़ी के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है. वह न्यूजीलैंड दौरे में उपकप्तानी के बेहतर विकल्प हैं. 

#1  श्रेयस अय्यर

साल 2018 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद 2019 और 2020 में दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.

वर्तमान समय में अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान हैं, बता दें कि यह खिलाड़ी भारत के लिए अब तक कुल 2751 रन बना चुका है.

3 भारतीय खिलाड़ी, जिनसे फ्लॉप केएल राहुल की जगह टी20 विश्व कप में करवानी चाहिए ओपनिंग

Source: Getty