भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत हासिल की है. 

Source: Getty

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने  20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका को 238 रनो का लक्ष्य दिया. अफ्रीका 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना पाई. 

Source: Getty

इस मुकाबले में भारत की जीत के साथ कई सारे रिकॉर्ड्स बने हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किये है. 

Source: Getty

Source: Getty

1. रोहित शर्मा T20Is में एक कैलेंडर वर्ष में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

Source: Getty

2. रोहित शर्मा 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

रोहित- 400 मैच दिनेश कार्तिक- 368 मैच धोनी- 361

Source: Getty

3. T20I में भारत के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी

1744 रोहित शर्मा – केएल राहुल * 1743 रोहित शर्मा – शिखर धवन 1094 रोहित शर्मा – विराट कोहली

Source: Getty

4. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किये

Source: Getty

5. T20I में सर्वाधिक 50+ साझेदारियां

15 रोहित शर्मा – केएल राहुल * 14 बाबर आजम – मोहम्मद रिजवानी 13 पी स्टर्लिंग – के ओ’ब्रायन

Source: Getty

6. भारत में T20I में Anrich Nortje ER: 9.80 (8 मैच) भारत के बाहर: 6.61 (16 मैच)

Source: Getty

7. South Africa के खिलाफ Virat Kohli ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपने टी-20 करियर में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. 

IND vs SA: दूसरे टी20 में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया बड़ा कीर्तिमान, मैच में बने कुल 22 रिकार्ड्स

Source: Getty