ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब Team India का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है.
Source: Getty
भारत को 28 सितम्बर से दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
Source: Getty
दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, मुकाबले के बीच 3 ऐसे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे जो मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार हो सकते हैं.
Source: Getty
1. विराट कोहली
Source: Getty
पिछले 3 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में फॉर्म में वापसी करते हुए नजर आए हैं.
Source: Getty
एशिया कप में उनके बल्ले से कुल 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 3 चौको और 4 छक्को की मदद से 63 रन बनाए थे.
Source: Getty
विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं.
2. अक्षर पटेल
Source: Getty
अक्षर पटेल को एशिया कप 2022 में सिर्फ सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में खेलेने का मौका मिला था, जहां वे अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे.
Source: Getty
इसके बाद उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपना जौहर दिखने का मौका मीला, जहां उन्होंने 3 मुकाबलों में 7.88 की औसत से कुल 8 विकेट चटका दिए.
Source: Getty
उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. अब ऐसे में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ये खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
3. रीजा हेंड्रिक्स
Source: Getty
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 मैचों में 58.00 की औसत से 116 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 60.00 की औसत से 180 रन ठोके थे.
Source: Getty
इन दोनों ही सीरीज में रीजा हेंड्रिक्स ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यही लगता है कि भारत के खिलाफ वो फिर से एक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम कर सकते हैं.