टी20 विश्व कप 2022 का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 71 रन से जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. 

वहीं, भारत की इस जीत के साथ इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने हैं, सूर्यकुमार यादव ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है. आइए कुछ रिकॉर्ड्स देखें. 

1. सूर्य कुमार यादव मोहम्मद रिजवान (2021 में 1326 रन) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली.

2. टी20 विश्व कप (गेंदों) में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन 12 युवराज सिंह V इंग्लैंड, डरबन 2007 18 केएल राहुल V स्कॉटलैंड, दुबई 2021 20 युवराज सिंह V ऑस्ट्रेलिया, डरबन 2007 23 सूर्यकुमार यादव V जिम्बाव्बे, मेलबर्न 2022

3. एक T20I में भारत के लिए अंतिम 5 ओवरों में सर्वाधिक रन बनाए 63 विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022 58 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007 56 सूर्यकुमार यादव बनाम जिम मेलबर्न 2022 161.81 केविन पीटरसन (2007)

4. अक्षर पटेल इस WC में बनाम नीदरलैंड : 4 ओवर में 2/18 बनाम अन्य टीमें: 5 ओवर में 0/63

5. T20 विश्व कप में सर्वोच्च SR (100+ गेंदों का सामना करना पड़ा) 193.96 सूर्यकुमार यादव (2022) * 175.70 माइकल हसी (2010) 169.29 ल्यूक राइट (2012) 163.86 ग्लेन फिलिप्स (2022)

एमएस धोनी के वो 3 रिकॉर्ड जो कभी नहीं तोड़ पायेंगे रोहित-कोहली

Source: Getty