वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने वाली है
आइए देखें भारतीय बल्लेबाजों का चेपक में वनडे औसत
Published - 7/10/2023
1. श्रेयस अय्यर का चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज्यादा औसत है, इस स्टेडियम में अय्यर ने 1 वनडे मैच में 70 की औसत से बल्लेबाजी की है
2. इस स्टेडियम में हार्दिक ने 2 वनडे मैच खेले, औसत 61.50
3. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले 8 मैचों में विराट कोहली का औसत 42.12 का रहा है
4. रोहित शर्मा ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 7 मैचों की 6 पारियों में 23.33 के औसत से बलबाजी की है
5. रवींद्र जडेजा का चेपॉक स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की 2 पारियों में 19.50 का औसत है
6. केएल राहुल ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 2 वनडे मैच खेले, उनका औसत 19.00 का है