टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत गिल ICC Ranking में नंबर 1 पर गए हैं
इससे पहले वनडे रैंकिंग की बादशाहत बाबर आजम के नाम पर थी, लेकिन गिल ने बाबर की बादशाहत खत्म कर दी हैं
830 की रेटिंग के साथ शुभमन गिल ने नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है
सचिन, धोनी और कोहली के बाद शुभमन चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने ICC ODI Ranking में पहला स्थान हासिल किया
वहीं, टेस्ट रैंकिंग में गावस्कर, वेंगसरकर, विश्वनाथ, सचिन, द्रविड़, सहवाग, गंभीर और कोहली पहला स्थान हासिल कर चुके हैं
बात करें ICC टी20 रैंकिंग की तो गौतम गंभीर, कोहली और सूर्या नंबर 1 का स्थान ले चुकें हैं