भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मैच में केएल राहुल फ्लॉप रहे
Source: Getty
ऐसे में टीम में उनकी जगह को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं
Source: Getty
लेकिन वहीं, टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठोड ने राहुल का सपोर्ट किया है
Source: Getty
“KL Rahul के लिए ईमानदारी से कहूं तो पिछली 10 टेस्ट पारियां जो उन्होंने खेली हैं, उनके नाम कुछ शतक और दो अर्धशतक हैं"
विक्रम राठोड बोले,
Source: Getty
"उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक जड़े है"
Source: Getty
"मुझे नहीं लगता कि हम अभी उस स्थिति में हैं, जहा प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेकर सवाल करें"
Source: Getty
ऑस्ट्रेलिया से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में ऑपनिग करते हुए 25 रन से आगे नहीं बड़ पाए राहुल
Source: Getty
केएल राहुल ने पिछली 10 पारियों में 23, 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2 और 20 रन बनाए हैं
Source: Getty
आँकड़े देख क्रिकेट दगगजों का राहुल की परफॉर्मेंस पर सवाल उठान जायज है
Source: Getty