बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले कप्तान
Credit: getty
Saurabh Kumar
Saurabh Kumar
DATE - 30/10/2023 || Sportzwiki
DATE - 30/10/2023 || Sportzwiki
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उच्चतम स्कोर बनाया
Credit: getty
कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली और बड़ा लक्ष्य बनाया
Credit: getty
इस शानदार प्रदशन के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया
Credit: getty
बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा MOM जीतने के मामले में रोहित धोनी से आगे निकले
Credit: getty
इस अवॉर्ड के साथ रोहित 2 बार वर्ल्ड कप में MOM अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे कप्तान बने
Credit: getty
जबकि धोनी 1 MOM अवॉर्ड के साथ चौथे और विराट भी 1 अवॉर्ड के साथ 5वें नंबर पर है
Credit: getty
रोहित शर्मा से आगे दूसरे नंबर पर 2 बार सौरव गांगुली और पहले नंबर पर 3 बार MOM जीत चुके कपिल देव है
Credit: getty