क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वनडे में नंबर 4 पर 65 मैचों में 38.84 की औसत से बल्लेबाजी कर 2059 रन बनाए

#5.  सचिन तेंदुलकर 

इस दौरान सचिन ने 4 शतक और 15 अर्धशतक भी ठोके हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने 74 वनडे मैचों में 2138 रन बनाए है, इस दौरान उनका औसत 37.50 व स्ट्राइक रेट 69.93 का रहा

#4.  दिलीप वेंगसरकर

टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड ने नंबर 4 पर 107 मैचों में 35.45 की असौत से बल्लेबाजी करते हुए 3226 रन बनाए

#3.  राहुल द्रविड

टीम इंडिया के गेम चेंजर युवराज सिंह ने 113 वनडे मैचों में 3384 रन बनाए हैं

#2.  युवराज सिंह 

इस दौरान युवराज का औसत 35.25 व स्ट्राइक रेट 89.45 का रहा, उन्होंने 6 शतक और 17 अर्धशतक भी ठोके

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नंबर 4 में 142 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 4605 रन बनाए हैं

#1.  मोहम्मद अजहरुद्दीन