Source: Getty
आइए देखें, कुछ ऐसे गेंदबाज को आईपीएल के 16वें सीजन में पर्पल कैप जीत सकते हैं
Source: Getty
आईपीएल 2022 में वानिन्दु हसरंगा सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे, उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट लिए
#5 वानिन्दु हसरंगा
#5 वानिन्दु हसरंगा
Source: Getty
हसरंगा टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं, वह आईपीएल 2023 में पर्पल कैप विजेता बन सकते हैं
Source: Getty
मोहम्मद शामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है
#4 मोहम्मद शामी
#4 मोहम्मद शामी
Source: Getty
पिछले साल गुजरात के लिए खेलते हुए शामी ने 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए, वह इस साल पर्पल कैप
Source: Getty
35 मैचों की 35 पारियों में 7.13 की इकानमी रेट से 46 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर पर्पल कैप के तीसरे दावेदार हैं
#3 जोफ्रा आर्चर
#3 जोफ्रा आर्चर
Source: Getty
कगिसो रबाडा ने पिछले साल में पंजाब के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 23 विकेट लिए थे
#2 कगिसो रबाडा
#2 कगिसो रबाडा
Source: Getty
अबतक 50 IPL मैचों में 76 विकेट ले चुके राबड़ा इस साल पर्पल कैप के दावेदार हैं
Source: Getty
IPL 2023 में पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार अफगानिस्तान के राशिद खान हैं
#1 राशिद खान
#1 राशिद खान
Source: Getty
राशिद खान ने 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए 22.15 के औसत से 19 विकेट लिए थे
Source: Getty
साथ ही वह फॉर्म में भी चल रहे हैं, ऐसे में राशिद आईपीएल 2023 में पर्पल कैप के प्रबल दावेदार हैं