27 सितंबर को पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आई
Source: getty
Source: getty
Publishing Date - 29/9/2023 Sportzwiki
Publishing Date - 29/9/2023 Sportzwiki
मेहमान टीम का पूरी तैयारी के साथ वेलकम किया जिसे देख खुद पाक्सितानी खिलाड़ी तक हैरान थे
पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मेहमान नवाजी के लायक नहीं हैं ऐसा एक पूर्व भारतीय दिग्गज ने जताया है
जहाँ, अपने खिलाड़ियों की खातिरदारी देख पाक फैंस और खुद खिलाड़ी बेहद खुश हैं
वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने इस खातिरदारी का एहसान जताया है
इसफ़ान पठान ने ट्वीट कर पाक खिलाड़ियों को नीचा दिखाया, बोले
“हमारी मेहमान नवाज़ी से काफी सारे लोग सरप्राइज़य हो गए है"
"हम सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि जीवन के हर एक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं. एक राष्ट्र और जनता के रूप में हम ऐसे ही हैं"
"वर्ल्ड कप 2023 खेलने आए सभी देशों के टीमों के लिए यह सबसे यादगार टूर्नामेंट होगा”